Wise Words
खोज ज्ञान कीं..
निशिगंधा क्षीरसागर
खोज ज्ञान कीं... उचित मार्ग कीं तीव्र इच्छा जिज्ञासा.... स्वयंको जानने कीं मायाजाल संसार में..... तलाश खुद कीं खुद को पाना....कृपा ईश्वर कीं मैं ज्ञान सत्य सनातन....नित्य शुद्ध मुक्त मैं बुद्धी मन चित्त सें परे... गुणातीत मैं कर्मातीत मैं निराकार निर्गुण नित्य...निर्लेप निर्लीप्त निरंजन सत्य निरंतर द्वैत अद्वैत....मैं हि मैं हूं अविनाशी अनंत अविकारी..... अकाल अव्यक्त अमूर्त अनादी अमर अजन्मा .... आनंद अमित अगम्य अखंड अज अव्यय....अनाम अरूप अद्वय सर्वात्मक सर्वव्यापी सर्वेश्वर... समता चेतन समत्व विश्वात्मक विश्वविभु विश्वेश्वर... विशुद्ध विमल विवेक नाद निरंजन निर्मल.... तपस्वी तेजस्वि तत्व निरपेक्ष निश्चल निष्कम्प ...निष्काम निर्गुण नारायण जीव आत्म, जड चेतन, भेद अभेद होना न होना... सब कुछ मैं हि मैं हूं तू और मैं तत्व एक... मात्र रूप दो है शरीर बना पाच तत्व सें ...कोई इन में तू नहीं है इच्छा वासना कामना... क्या इन में सें तू कोई है ? जन्म मरण बंधन मोक्ष... कुछ भी न तेरा है सब कुछ होकर...तेरा मेरा कुछ भी नहीं निराकार को सत्य जानो...साकार को मिथ्या जीव जगत संसार शरीर... सब है मिथ्या आत्मस्वरूप विदेह विशुद्ध... विवेक सें जान नाम रूप ना तेरा मेरा ना तू सच्चा ना मैं झूठा मैं और तू सबकुछ आत्मा अस्तित्व स्वयं का... अहंकार वश है अज्ञान कीं पहचान...विलग तत्व सें विवेकरूपी खडग उठा...भ्रांती अज्ञान का सर्प काट ज्ञान प्रकाश दीप जला.... ज्ञानदर्पण में झाक जरा प्रतिबिंब केवल मिथ्या.....मैं हि तू और तू हि मैं ना जन्म मेरा, ना मरण है मेरा... देह विदेह छाया अछाया माया अमाया आकाश अनाकाश सब कुछ मुझ में फिर भी इन में सें... मैं कोई नहीं दृष्यमान जीवन यह भी न मेरा मैं केवल तत्व सत्य हूं मैं हि ब्रह्मन् मैं आत्मा हूं कुछ भी न मेरा... ना कुछ तेरा फिर भी हर क्षण हर पल.. मैं हि मैं हुं हर कण हर तन में....मैं हि मैं हुं बाहर भितर... सबकुछ मैं हूं खोज किस कीं... तलाश क्यूँ है ? इधर उधर... अब भटकन क्यूँ है ? मैं हि ध्याता और ध्येय.....द्रष्टा और दृश्य भी मैं सब कुछ ब्रह्मा.. सब कुछ शून्य शून्य होते हुवे भी...सब कुछ अशून्य मैं सब में.. सबकुछ मुझ में सब कुछ होकर... कुछ भी नहीं मैं सब कुछ होकर... कुछ भी नहीं मैं
Share This Article
Like This Article
© Gyanmarg 2024
V 1.2
Privacy Policy
Cookie Policy
Powered by Semantic UI
Disclaimer
Terms & Conditions