Wise Words
जीवन -- एक सुंदर सपना
निशिगंधा क्षीरसागर
जीवन है एक सुंदर सपना सदा लगता अपना अपना क्यूँ उभरा यह जीवन सपना ? मैं क्यूँ इस सपने का द्रष्टा ? जीवन सपना क्यूँ सामने खडा ? प्रश्न का हल खोजे जरा... अज्ञानता है कारण इस का संसार को सदा अपना जपना खुद का स्वरूप खुद जानना जान ले यही उत्तर इस का..... II 1 II पिछले जनम कीं अधुरी इच्छा कामना वासना अपेक्षा या आकांक्षा यही बीज कारण सें जीवन पाया जन्ममरण चक्र प्रभाव सें जीवन माया मायादेवी नियती देती एक मौका अवसर इन सब कीं पूर्तीका कर्म भुगतना सुखं दुःख पाना इन को पाकर समाप्त अपूर्णता अनुभव खुद में अब संपूर्णता जीवन मात्र इच्छाप्राप्ती कीं संभावना अपूर्णता सें सपना एक साधन बनता बन जा खुद -- पूर्णता सम्पूर्णता शून्यता ..... II 2 II जीवन है एक सुंदर सपना सच है नही -- केवल सपना जीवन है एक सुंदर सपना सपने का अंत हमेशा शून्यता संसार झूठा -- परिवर्तन सारा -- दृष्य नश्वरता अनुभव झूठा -- घटना मिथ्या -- सारा सपना लगता सब कुछ अपना अपना मैं हि मेरे सामने खडा मेरी हि छाया जीवन माया माया में विपरीत प्रतिबिंब बना अधुरी वासना झूठा अस्तित्व सपना सच्चें मैं कें सामने मिथ्या सपना एक मात्र भ्रम जीवन सपना फिर भी... जीवन है एक सुंदर सपना ..... II 3 II दिन कीं जागृती में जो न मिला नींद में सपना बन प्राप्त हुवा मन में जो रचा बसा वहि रात में सपना बना सपने कीं धनंदौलत इज्जत शौहरत जागने पर कौडी कें दाम सपने में सपना लगता सच्चा जागने पर झूठ है दिखता ऐसी माया कीं अद्भुत रचना जीवन है एक सुंदर सपना ..... II 4 II जानकर इस जीवन का सच्चापन छोड दि संसार कीं अपेक्षा अनबन इच्छा वासना नश्वर किस काम कीं ? इच्छापूर्ती है जीवन कीं सार्थकता इच्छा न बाकी सास खत्म जीवन मुक्ती का यही लक्षण अब मृत्यू का कैसा डर ? डर छोड हो जा निडर जीवन का अब कैसा डर ज्ञानी दृष्टी सें बदली सृष्टी सपने को जानना ज्ञान कीं पुष्टी कर्माधीन जीव अब न रहा परतंत्र ज्ञानमंत्र बनाये बंधन रहित स्वतंत्र गुरु बतातें माया हा रहस्य अमरता का है यह कानमंत्र ..... II5 II अज्ञान में डुबे जीव को उद्धरने वरदान हुवा साबित मानव का जनम ईश्वर कृपा सें जीवन बना सपना जो चाहे सपने में देखो जो चाहे सपने में पाओ मानव जीवन एक अज्ञानी सपना करम का भरम अहम का वहम हुई गलती स्वरूप का विस्मरण अज्ञानता बना कारण उसका प्रभाव जीवन अज्ञानता सें भूल कर्तेपना और भोक्तापना फल को भुगतने जीवन नाट्य सपना जीवन है एक सुंदर सपना ..... II 6 II इस सपने कीं जादू न्यारी रिश्ते नाते सगे झूठ दिखलाती लेन देन का हिसाब सारा बंधन कर्म और रिश्ते नातें उलझन सुलझाने सपना जाने सुखं दुःख सारे रिश्ते नाते वस्तू अनुभव घटना मिथ्या प्यारे जो दिखता वह नश्वर जाना सत्य न दिखता दुःखी रोता तत्व छिपा है खोजी खोजे जीवन सपना जागते देखें दृष्य कें पीछे तत्व छिपा जो खोजेगा वह पायेगा असत्य दिखता पर होता नही सत न दिखता होता वही सपना झूठा मैं तत्व द्रष्टा स्थायी खोज ज्ञान सें मैं हूं यही भोर भई अंधियारा उजला नींद सपना जीवन जागा सपने कें सपनेपन को जाना सपने का भरम क्षण में टूटा भरम जानते हि तत्व दिखा माया आभास -- अज्ञान बादल हटा जीवन में सत का अनुभूवं हुवा इसलिये जीवन है एक सुंदर सपना ..... II7 II सपने में वस्तू व्यक्ती सत्य भासे जागने पर रफूचक्कर सब हो जाये सपने कीं है जितकी सत्यता उतना हि खरा जीवन सपना दृष्य नाटक है अभिनय किरदार का जानकर विरक्ती विवेक जागा नींद सें जागे होश में सोये अब यें माया कैसे भरमाए? सारं यही है ज्ञानसाधन अपना जीवन जीते हि टुटा यह सपना मृत्यू कीं अब मिट गयी चिंता जीते जीं चिता भी जल गयी सपना अनुभव -- दृष्य जग -- सारा मिथ्या मिथ्या को समझकर सत्य को पहचाना सत्य होकर मिथ्या में मिथ्या जानना जीवन है एक सुंदर सपना ..... II 8 II मैं हि ब्रह्म यह अनुभूती अंतिम जीवन सपने कीं सार्थकता महान मानव जीवन कीं महिमा न्यारी सपने में सपने सें जागा अज्ञानी जीत हुई इस आखरी जनम कीं मोक्षप्राप्ती का मौका अनोखा अनुठा मौज उठाओ इस ज्ञानी जनम का हृदय सें कृतज्ञ हो धन्यता मानो गुरुकृपा कीं अद्भुत लीला जानो जीवन सपना अब नही अपना मैं हि नहि अब मुझ में ब्रह्मा मैं हि नही अब सपना न मेरा द्वैत सपना विलीन अब है एकता मैं विलीन और विलीन सपना अब केवल अद्वैत अब है एकता स्थान वस्तू पदार्थ काल भी नष्ट असीम अनंत अनादी मैं स्पष्ट अविनाशी मैं अजन्मा अजर अमर्त्य ऐसा जीवन है सुंदर सपना सच्चे मैं को मुझ सें मिलवाता ..... II 9 II
Share This Article
Like This Article
© Gyanmarg 2024
V 1.2
Privacy Policy
Cookie Policy
Powered by Semantic UI
Disclaimer
Terms & Conditions