Verse 26
The Atman/ the real Self does not perform any action. Thinking, analysing, concluding; these are the actions of the intellect. However, the inert intellect cannot perform any action on its own. All the actions of the intellect are possible only because of the light of the Atman.
The reflection of the real Self in the unit of mind-intellect is known as jiva.
Shankaracharya says that it is the light of the Atman that enables the intellect to act, but due to the delusion jiva thinks that it is the knower. It is the ego’s delusion that it believes it has a real existence, that it functions autonomously.
Ego is, because the Self is.
Ego’s existence is an illusion. It’s just a reflection; hence, its reality is as illusory as that of a mirage.
‘I’, the Self am, hence, the intellect can think and not the other way round.
For example:electricity enables the functioning of the gadgets in our homes ; by itself electricity doesn’t perform any action. The actions are done by the gadgets but only in the presence of electricity.
Likewise, ‘I’the real Self, does not perform any action.
‘I’ the Self am the knower.
The ego is seated in the intellect, mistakenly thinks that it is the knower, the seer. This is ego-delusion.
श्लोक 26:
शंकराचार्य जी कहते हैं:
ego is delusion
अर्थात
अहम भाव
एक
भ्रम/ धोखा /झूठ
है।
आत्मा कर्ता नहीं है। सारे कार्य आत्मा के प्रकाश में बुद्धि द्वारा किए जाते हैं। परंतु जैसे ही आत्मा का प्रकाश बुद्धि पर आता है -अहम भाव जागृत हो जाता है। जैसे:
*जानता हूं
*मैं कर रहा हूं
*मैं देख रहा हू।
परंतु बुद्धि में यह भाव आत्मा के प्रतिबिंब के कारण आते हैं। जिसको जीव( मन बुद्धि और शरीर) अपने ऊपर आरोपित कर लेता है। यही उसकी भ्रांति/भ्रम का कारण है।
I am..... therefore I think
सोचने की प्रतिक्रिया तभी संभव है जब मैं हूं। इसलिए मेरा होना मेरे सोचने से पहले आता है।
जीव को यह जानकारी ही नहीं है कि अहंकार/ ego जैसा कुछ है ही नहीं।
क्योंकि अहम भाव जैसी भावना का अस्तित्व केवल आत्मा के दम पर है।
*आत्मा का प्रतिबिंब= बुद्धि पर पड़ता है
* बुद्धि सोचती है= मैं कर रहा हूं *यही अहम है
*यही झूठ है
उदाहरण के लिए... यदि पंखा जो बिजली के कारण चल रहा है। यदि वह बोल पाता तो वह यही कहता कि मैं चल रहा हूं। इसलिए हवा आ रही है। वास्तविकता तो यह है पंखा जड़ है और वह बिजली के बिना कुछ भी नहीं है।
ठीक इसी तरह अहम भाव -जो
केवल जड़ मात्र है।
स्वयं को कर्ता मान बैठा है।स्वयं को जानने वाला जान बैठा है।
जबकि आत्मा के प्रकाश के कारण सब घटित हो रहा है और वही सिर्फ एक दृष्टा है।
परंतु यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि सिर्फ बिजली हमें वह सुविधाएं नहीं दे सकती। सुविधाओं के लिए पंखे जैसे उपकरणों का होना आवश्यक है।
ठीक उसी तरह
आत्मा का अनुभव प्राप्त करने के लिए मन, बुद्धि और शरीर जैसे उपकरण ज़रूरी हैं।
पर अब प्रश्न यह उठता है- तो कर्ता कौन है?
गहराई से मनन करें तो ज्ञात होगा करने वाला कोई भी नहीं है। कर्ता भाव अंकगणित कर्ता भाव से संबंधित है। इसलिए किसने किया या यह क्यों हुआ? इसका उत्तर असंभव है। परन्तु सारी समस्याओं की जड़ यही है कर्ता भाव है।हर कोई खुद को कर्ता मानकर उसका श्रेय खुद लेना चाहता है। यही सब बंधनों का कारण भी है ।
अगर यह ज्ञान आ जाए कि कोई कर्ता नहीं है, केवल दृष्टा मात्र है। तो बन्धन मुक्त हुआ जा सकता है।
Excerpts from Mumbai Satsang with Guruji Tarun Pradhan
Announcement of Tantra Bodhi
Do not feel like working for earning money
Do karmas get over after knowledge/gyan?
Can one causal body give rise to more physical bodies?
What is the experience of death?
Can a gyani be impacted by tantriks? How to recognise tantrik?
How to know what is my prarabdh/pre-allocation?
श्लोक 67:
शंकराचार्य जी कहते हैं कि आत्मा हृदय में निवास करती है। 'हृदय' शब्द का प्रयोग अक्सर बुद्धि के साथ किया जाता है। इसका कारण यह है कि बुद्धि आत्मा के सबसे करीब है। बुद्धि का जानना ही हमारा 'जानना' है।
गुरु हमारी बुद्धि को ज्ञान का दान देते हैं । इसके फलस्वरूप, व्यक्ति ही ज्ञान का भण्डार है।
संपूर्ण विश्व ... आत्मा के प्रकाश में ही जगमगाता है।
यही सर्वोच्च ज्ञान है।
स्वयं ... स्वयं को.... स्वयं से.... जानता है।
श्लोक 68:
शंकराचार्य जी कहते हैं कि जिसने सभी व्यर्थ सांसारिक गतिविधियों को त्याग दिया है । वह केवल उसकी आराधना करता है जो :
*दिशा,
*स्थान
*समय
- से सीमित नहीं बल्कि से स्वतंत्र है। और जो
- सर्वव्यापी
-शाश्वत,
-निष्कलंक,
- सदैव आनंदित
"आत्मा " है ।
एकमात्र धाम .... जो शरीर के जीते जी .... व्यक्ति को बंधन मुक्त कर सकता है .....वह है (स्वयं)आत्मा रूपी पावन मंदिर।
ऐसा व्यक्ति यह एहसास करने में सक्षम हो जाता है कि वही
*सर्वसर्वव्यापी, *अमर
* पूर्ण है।
बाहरी तीर्थयात्रा करने से... सांसारिक सुखों के रूप में ... पुण्य कर्म का फल ज़रूर मिलेगा। और इस सुख के साथ दुःख भी आते ही हैं। यह सब करके भी आत्मा के समान शाश्वत आनंद नहीं मिलेगा।
आचार्य कहते हैं- पुण्य कर्मों के फल के पीछे मत भागो और न ही नीच कर्म करो।
किसी भी बाहरी देवी देवता की पूजा करने की आवश्यकता नहीं है। आत्मा की उपासना ही ब्रह्मन है।
Verse 67
Atman abides in the heart-space, says Shankaracharya. The word ‘heart’ is often used interchangeably with the intellect, the reason being intellect is close to the Self. The intellect’s knowing is my ‘knowing’. Guru endows the intellect with jnana that in effect the individual is the essence of jnana. The entire world shines in the light of the Self, the Atman. This is the highest knowledge.
The Self knows the Self by the Self.
Verse 68
Shankar Acharya says the one who has relinquished all the futile worldly activities worships that which is independent of constraints of direction, space and time; that which is omnipresent; the eternal, the immaculate, the ever-blissful Atman. The only pilgrimage that would liberate any one while the body is still alive, is the holy shrine of one’s own Self/Atman.
It enables one to realise that he/she is the all-knowing, all-pervading, immortal absolute existence.
External pilgrimage would give one the fruits of virtuous karma (punya) in form of worldly pleasures; along with the pleasures come sorrow. It would not give the eternal bliss of Atman.
Acharya says - don’t run after fruits of virtuous karmas neither indulge in vile karmas.
There is no a need to worship any external deities, the only thing to worship is at the altar of Atman.
This is my effort to bring age old spiritual wisdom to ordinary people and dedicated seekers in a simple language. Hope you enjoy it and will be benefitted by it.
Who is Muni?
I am a seeker. Trying to help other seekers on their path as I was helped by great masters.