Verse 66
Just as smelting gold in a furnace frees it from the impurities, likewise the fire of knowledge will free an individual’s mind-intellect of all its impurities. Afflictions are present in all minds; no individual can claim to know everything. Layers and layers of impurities lie in the mind, in form of old samskaras, desires, attachments, aversions etc. These keep arising from time to time.
To get rid of these flaws, one needs to focus on oneself and become aware of his/her own imperfections and inadequacies. The fire of knowledge will be ignited by
REPEATED LISTENING,
CONSISTENT CONTEMPLATION,
with appropriate MEDITATIVE PRACTICES.
No matter how bad a person may be, that individual’s substratum is Brahman.
It is the mind that needs to be purified/ beautified - not the body, not the Atman
श्लोक 66:
जिस प्रकार सोने को भट्टी में गलाने से उसकी अशुद्धियों दूर होती है। ठीक उसी प्रकार , ज्ञान की अग्नि भी ....व्यक्ति के ...मन-बुद्धि को अशुद्धियों से मुक्त कर देगी।
क्लेश सभी मनों में मौजूद हैं । कोई भी व्यक्ति सब कुछ जानने का दावा ही नहीं कर सकता। अशुद्धियों की परतें.... जैसे -पुराने संस्कार, इच्छाएँ, राग-द्वेष आदि... के रूप में मन में भरी पड़ी हैं, जो समय-समय पर उथल-पुथल करती रहती हैं।
इन कमियों से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को .....खुद पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी कमजोरियों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
ज्ञान की अग्नि को प्रज्वलित करना होगा। इसके लिए
*बार-बार श्रवण
*लगातार चिंतन,
*उचित ध्यान और अभ्यास करते रहना होगा।
कोई भी व्यक्ति कितना भी बुरा क्यों न हो, उसका आधार एकमात्र ब्रह्म ही है।
अतः ,यह मन ही है... जिसे शुद्ध/सुंदर बनाने की जरूरत है। शरीर और आत्मा को इसकी आवश्यकता नहीं है।
Layers of the mind
Actual meaning of mind/memory/chitta.
Local memory vs Universal memory
Analogy of game and different levels
Vibrations<Patterns<Processes<Programs<Objects<Layers
Survival essentials: Replication, Protection, Evolution
Different layers- chakras, koshas, lokas and more
Interlayer communication
How does this information help a spiritual seeker?
Verse 53 ( continuation)
Different types of knowing:
Direct knowing : that which occurs through cognitive senses and doesn’t require external gratification because it can be actually experienced.
Indirect knowing : where there is no first hand experience, but one must have heard about it, or read about it.e.g. The notion of heaven and hell. This knowing needs some form of validation. Scriptural doctrine or endorsement from saints - about the entities called atman, Brahman, God. This knowledge is not in one’s own experiential inference, hence its veracity is doubted.
The third kind of knowing~ : the knowing of ‘I’ am. This knowing is neither direct nor indirect. Body is visible, but that which exists in the body - is not perceived directly.
I know I am, for ‘I’ am sentient - no validation is required to know that one actually exists.
The body doesn’t know Me, the mind doesn’t know Me, but ‘I’ know the body, ‘I’ know the mind for ‘I’ am ever- conscious. This knowing of ‘I am’ which is neither direct or indirect is called ‘ aparoksha ’ knowing.
Through uninterrupted contemplation, and resolute conviction, I know that I am the ever- conscious ever-blissful, absolute truth - this knowing is called ‘ sakshat-aparoksha’.
‘I am Brahman - even if the intellect knows this, or it doesn’t. ‘I’ am the sun that always exists - the day the mind knows this, it will be freed from all attachments, all bondages and all sufferings. When the light of jnana enters the mind- intellect, all the darkness of ignorance gets dispelled and the mind abides in eternal repose in the Self.
The self is never lost hence no question of finding it. It was not known and then one comes to know it.
The body- mind- intellect, senses and external objects etc., are untrue. But the foundation of this untruth is the one truth - the Self.
That which is formless, abides in the abode of truth.
Just as fragrance resides in a flower, so does the Self resides in us.
जानकारी विभिन्न प्रकार की होती हैं :
* प्रत्यक्ष जानकारी: इस प्रकार की जानकारी इंद्रियों के द्वारा होती है और इनका अनुभव मनुष्य स्वयं करता है। इसलिए इसकी पुष्टि की आवश्यकता नहीं रहती।
*अप्रत्यक्ष जानकारी :यह जानकारी सुनने या पढ़ने द्वारा मिलती है। इसके लिए प्रमाण की आवश्यकता रहती है। इस पर संदेह करना भी लाजमी है।
* अपरोक्ष जानकारी:
यह जानकारी ना तो प्रत्यक्ष ना ही अप्रत्यक्ष है।
जैसे शरीर तो नजर आता है ।परंतु शरीर के अंदर क्या है उसको देखना संभव नहीं है।
इस तरह "मैं हूं.".. मुझे पता है ।इसके लिए कोई प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।
परंतु शरीर/मन /बुद्धि मुझे नहीं जानती । पर मैं शरीर /मन/ बुद्धि को जानता हूं।
यही अपरोक्ष ज्ञान है।
*मनन और दृढ़ आस्था से यह स्पष्ट होता है कि "मैं" शाश्वत और सर्वव्यापक हूं। यही एक मात्र सत्य भी है। इसे साक्षात अपरोक्ष ज्ञान कहते हैं।
"मैं ब्रह्म हूं "। यही एकमात्र सत्य है। बुद्धि माने या ना माने। मैं वह सूर्य हूं जो हमेशा से ही है। इस सत्य को जिस दिन मन मान लेता है... वह बंधन मुक्त हो जाता है । जब यह ज्ञान मन बुद्धि समझ जाती है ... तब अज्ञान हट जाता है। मन आत्मा के साथ एकासार हो जाता है। वह आत्मा ही हो जाता है। यही उसका असली स्वरूप है।जो अज्ञानता के कारण धुंधला सा था जो दिखाई नहीं पड़ रहा था । ज्ञान से स्पष्ट हो जाता है।
मन/ बुद्धि/ शरीर/ इंद्रियां और बाहर की सब वस्तुएं भ्रम है।
आत्मन ही सब का अधार और एकमात्र सत्य है। यह निराकार है। जैसे खुशबू फूलों में रहती है.... ठीक उसी तरह आत्मा भी हमारे अंदर ही है।
१। क्या अच्छे कर्म करने से ज्ञान प्राप्त होता है?
२। अगर अच्छे कर्म करने पर ध्यान न दें तो क्या जीव बुरे कर्म नहीं करने लगेगा?
अज्ञान के वजह से मनुष्य को अहंकार है और वही उसकी मन , बुद्धि को अपवित्र किए हुए है। इसे केवल ज्ञान के अभ्यास से ही पवित्र किया जा सकता है।
विषयवासना से मन मलिन हो चुका है इसे केवल ब्रह्मविद्या से ठीक उसी तरह पवित्र किया जा सकता है जैसे कटक को पानी में डालने से पानी की अशुद्धियां दूर की जाती है। अतः इस कटक रुपी ब्रह्मविद्या को मन बुद्धि में डाल दे तो मन बुद्धि निर्मल हो जाएगी और चित शुद्ध हो जाएगा। यही एकमात्र साधन है स्वयं को जानने का और आत्मा से एकसार होने का।
इंसान जीवन के उस कच्चे तट पर बैठकर सुरक्षित महसूस करता है जो लगातार पानी में धंस रहा है । जीवन रूपी नदी का बहाव इतना तीव्र है कि वह कभी भी इस बहाव में डूब सकता है। समय की धारा पर कोई भी सुरक्षित नहीं है। फिर भी हम चिंतन नहीं करते।
प्रश्न यह है हमारा जीवन/ शरीर का जीवन क्या है?
- शरीर जन्म से पहले नहीं था
- शरीर मृत्यु के बाद नहीं होगा
- यह शरीर रुपी जीवन जो हमें यात्री के तौर पर मिला है ।इसे हम अपनी मंजिल समझने की भूल कर बैठते हैं।
Verse 48
This entire phenomenal world is indubitably, the Atman itself.
‘I’ am sentient, the world is inert; I am eternal, the world is perishable ;
‘I’ am all pervading, the world is limited by time and space.
Similarly,
Jiva are varied but Self is one;
bodies are multifarious but the Self is one.
An enlightened being sees his own Self in everything and every being. Or one can say, He sees everything and every being in his own Self.
If focused only on the form, the essence will be missed. Once one realises the essence of ‘I’ the real Self, automatically the essence of ‘I’ in every other being is known.
This is the truth of Upanishad, “By knowing the One; you end up knowing everything.”
The One is none other than ‘I’ the Atman.
Verse 49
Intellect abides close to the Self, followed by the mind, then the senses and the body; the outermost is the entire objective world. All these abide in Self.
When shrouded by ignorance, mind-intellect’s characteristics are mistaken to be one’s traits. On gaining self knowledge, the liberated enlightened being leaves all the traits( upadhis).
Being old or young, healthy or sick, are the attributes of the body mistaken to be ‘I’ the Self’s attribute.
Dumb or intelligent, reflects the quality of the intellect;
sinner or virtuous reflects the traits of the mind.
But once the ignorance gets dispelled, it becomes clear these or not the qualities of the Self.
Under the intense supervision of an enlightened master, disciple eventually comprehends and realises ‘I’ am the supreme Self. This radical metamorphosis is brought by the Master. The Master simply unveils the real identity. Endowed with the liberating knowledge, the disciple abides in eternal bliss. Only a master can liberate one from the clutches of ignorance, from the bondage of birth and death. Guru is the saviour, the redeemer who delivers one to the eternally liberating destination of enlightenment.
श्लोक 47:
जैसे
मिट्टी के बर्तन चाहे
*विभिन्न अकार के हों
या
*विभिन्न नाप के हो
पर सब की रचना मट्टी से ही है । मिट्टी ही उनका तत्व है।
इसी तरह जीव और शरीर भी अनेक हैं। पर इन सबका तत्व आत्मा ही है।
अगर हम केवल घड़े को देखते हैं तब हम मिट्टी को नहीं देख पाते। परंतु अगर हम जान ले की घड़ा केवल मिट्टी है ..... तो यह साफ हो जाएगा कि सारे घड़े मात्र मिट्टी हैं।
ठीक इसी तरह हम भी माया में जीव देख रहे हैं ।जबकि ज्ञानी केवल आत्मा देखता है।
इस तरह ज्ञानी सब में स्वयं को देखता है .... ऐसे भी कह सकते हैं कि स्वयं में सब को देखता है।
इदम का अर्थ है
&gt; यह &gt;संसार &gt;
नश्वर &gt; सीमित &gt; जड़ है।
जबकि अहम् का अर्थ है
&gt; आत्मा &gt;शाश्वत
&gt;सर्वव्यापक
&gt; संवेदनशील है।
जिस क्षण अपने तत्व का ज्ञान होगा -उसी पल बाकी सब के तत्व भी स्पष्ट हो जायेंगे । उपनिषदों में भी यही वर्णित है कि स्वयं को जानते ही बाकी सब भी उजागर हो जाता है।
श्लोक 49 :
अज्ञानता के कारण ..... हमने मन -बुद्धि की उपाधियों को अपना रखा है । परंतु जैसे ही अपने तत्व का ज्ञान होता है ... यह भ्रम टूट जाता है।
शंकराचार्य जी ततैया का उदाहरण देते हुए बताते हैं कि यह ऐसा कीड़ा है... जो कीड़े मकोड़े पर जीवन व्यतीत करता है। यदि कोई कीड़ा इसके घोंसले में घुसता है .. .... तो ततैया उस पर ऐसे वश से मंडराता है कि वह बेचारा हारकर अपना व्यवहार छोड़कर .... ततैया की तरह ही हो जाता है।
परन्तु यह कैसे संभव है ?
पर इस मुद्दे पर तर्क करना मक़सद नहीं है।
यह उदाहरण केवल गुरु और शिष्य के संबंध को दर्शाता है। शिष्य गुरु के समक्ष गलत धारणाओं के बोझ तले आता है । यहां ,गुरु का लगातार ततैया की तरह उस पर वश पूर्ण मंडराना और आत्म- ज्ञान के बारे में हमेशा गुनगुनाते रहना ....... आखिरकार शिष्य को हृदय परिवर्तन पर मजबूर कर ही देता है।
इस तरह वो प्रबोधन पा जाता है । यही उसकी असली अवस्था है। गुरु केवल उसकी अज्ञानता का परदा ही हटाता है। जिसके फलस्वरूप शिष्य शाश्वत प्रेम में झूम उठता है।
अतः, गुरु वो मुक्तिदाता है ..... जो हमारा उद्धार करके .... हमें परम ज्ञान देता है। इसलिए कबीर ने भी कहा है.... कि गुरु और गोविंद के बीच में गुरु का स्थान ऊंचा है।
प्रेम व वासना में क्या अंतर है?
What is Tantra
What is Chanting
Happiness and sadness are both OK after Path of Knowledge. Do others feel the same way?
Do creatures progress in steps?
How long does the mind need purification?
श्लोक 53:
मृत्यु के समय
* सारी उपाधियां अपनी अपनी ब्रह्मांडीय शक्तियों में समा जाती हैं।
*शरीर पंचधातु में विलीन हो जाता है ।
* पंचधातु ब्रह्मांडीय ऊर्जा में समा जाते हैं
*मन माया में समा जाता है।
*बुद्धि ब्रह्मांडीय चेतना में समा जाती है ।
* व्यक्तिगत प्राण ब्रह्मांडीय ऊर्जा में समा जाते हैं।!
केवल आत्मा ही अपने वास्तविक रूप में रह जाती है।
केवल योगी ही ऐसा है जो केवल स्वयं में ही विलीन होता है। क्योंकि विच्छेदन के बाद आगे विभाजन संभव नहीं है। और योगी पूरी तरह केवल आत्मन ही है। ठीक वैसे ही जैसे घड़ा टूटने पर केवल मिट्टी ही हो जाता है।
सिद्ध पुरुष ना जीते जी और ना मर कर उपाधियों से बंधे रहते हैं।
आम आदमी तो इच्छाएं से बांधा हुआ है। जो मरणोपरांत भी नहीं छूटती । यही कारण है कि जन्म मरण का चक्कर चलता ही रहता है।
अवचेतन मन/चित्त सब जन्मों की स्मृतियों का लेखा-जोखा समेटे हुए हैं। इन्हें मिटाया नहीं जा सकता । यही बेलगाम इच्छाएं जन्म मरण के चक्रव्यू का कारण हैं।
यही इच्छाएं हमारे अज्ञान का कारण है। जो अंतहीन हैं। इसीलिए इच्छाएं त्यागने में ही समझदारी है। यह सब आत्म ज्ञान के द्वारा ही संभव है। आत्म ज्ञान के द्वारा ही हम बंधन मुक्ति जैसी सर्वोत्तम स्थिति पा सकते हैं। फलस्वरूप,जन्म मरण से निकल सकते हैं।
योगी अपना अगला जन्म लोगों के प्रति सहानुभूति में लेता है । ताकि वह उनका उद्धार कर सके। जबकि वह स्वयं तो पुर्व जन्म में भी और अब इस जन्म में भी इच्छा मुक्त ही है।
श्लोक 53:
मृत्यु के समय
* सारी उपाधियां अपनी अपनी ब्रह्मांडीय शक्तियों में समा जाती हैं।
*शरीर पंचधातु में विलीन हो जाता है ।
* पंचधातु ब्रह्मांडीय ऊर्जा में समा जाते हैं
*मन माया में समा जाता है।
*बुद्धि ब्रह्मांडीय चेतना में समा जाती है ।
* व्यक्तिगत प्राण ब्रह्मांडीय ऊर्जा में समा जाते हैं।!
केवल आत्मा ही अपने वास्तविक रूप में रह जाती है।
केवल योगी ही ऐसा है जो केवल स्वयं में ही विलीन होता है। क्योंकि विच्छेदन के बाद आगे विभाजन संभव नहीं है। और योगी पूरी तरह केवल आत्मन ही है। ठीक वैसे ही जैसे घड़ा टूटने पर केवल मिट्टी ही हो जाता है।
सिद्ध पुरुष ना जीते जी और ना मर कर उपाधियों से बंधे रहते हैं।
आम आदमी तो इच्छाएं से बांधा हुआ है। जो मरणोपरांत भी नहीं छूटती । यही कारण है कि जन्म मरण का चक्कर चलता ही रहता है।
अवचेतन मन/चित्त सब जन्मों की स्मृतियों का लेखा-जोखा समेटे हुए हैं। इन्हें मिटाया नहीं जा सकता । यही बेलगाम इच्छाएं जन्म मरण के चक्रव्यू का कारण हैं।
यही इच्छाएं हमारे अज्ञान का कारण है। जो अंतहीन हैं। इसीलिए इच्छाएं त्यागने में ही समझदारी है। यह सब आत्म ज्ञान के द्वारा ही संभव है। आत्म ज्ञान के द्वारा ही हम बंधन मुक्ति जैसी सर्वोत्तम स्थिति पा सकते हैं। फलस्वरूप,जन्म मरण से निकल सकते हैं।
योगी अपना अगला जन्म लोगों के प्रति सहानुभूति में लेता है । ताकि वह उनका उद्धार कर सके। जबकि वह स्वयं तो पुर्व जन्म में भी और अब इस जन्म में भी इच्छा मुक्त ही है।
Summaries in Hindi and English by Archana and Bindu respectively
श्लोक 27
यहां पर शंकराचार्य जी कहते हैं कि जैसे मध्यम रोशनी में रस्सी सांप मालूम पड़ती है। और इंसान डर भी जाता है। यह भ्रम रोशनी होने पर ही टूटता है।
ठीक उसी तरह हमने शरीर मन और बुद्धि को ' मैं 'मान लिया है। प्रतिबिंब को हमने साक्षी मान लिया है। बिंब/ आत्मा को ,जो साक्षी है। उसे छोड़कर हम अपने अहम भाव को साक्षी बना बैठे हैं। जिसके कारण हम हमेशा खोने के डर या मृत्यु का भय में जीते हैं। जबकि सच यह है मृत्यु तो है ही नहीं वह एक बदलाव है।
यह केवल ज्ञान के प्रकाश में ही स्पष्ट होगा।
श्लोक 28
जैसे एक बल्ब की रोशनी से पूरा कमरा रोशन हो जाता है। वैसे ही आत्मा के प्रकाश में मन ,बुद्धि और शरीर प्रकाशित हो जाते हैं। और मृत्यु होने पर सूक्ष्म शरीर भौतिक शरीर को त्याग देता है।
मन बुद्धि और शरीर यह सब जड़ है। यह केवल आत्मा की रोशनी में ही चैतन्य हो रहे हैं।
*जीव+ आत्मा= का मेल है... हम। *संसर्ग(संपर्क )मिलने से अध्यास(भ्रम )हो जाता है ।
जैसे चैतन्य गुण जीव में आते ही जीव प्रकाशित हो उठता है ।ठीक वैसे ही बुद्धि की जड़ताऔर मूर्खता के गुण आत्मा में आने से
मैं नहीं जानता
मैं भयभीत हूं
जैसे भाव आत्मा में आ जाते हैं।
यही अज्ञानता हमारी सबसे बड़ी भूल है।
श्लोक 29
स्वयं को जानने के लिए कोई ज्ञान नहीं चाहिए।हम स्वयं ही ज्ञान का स्तोत्र हैं।
अज्ञान के हटते ही ज्ञान खुद-ब-खुद प्रकाशित हो जाएगा। जैसे एक जलते दिए को रोशनी के लिए दूसरे दीए की आवश्यकता नहीं होती या ऐसे भी कहा जा सकता है सूरज को प्रकाश की आवश्यकता नहीं है। ठीक वैसे ही आत्मा अपने आप में ही प्रकाशित है। उसी के प्रकाश में सब कुछ प्रकाशित भी हो रहा है ।इसलिए आत्मा को जानने के लिए कोई ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। केवल अज्ञान का नाश करने की आवश्यकता है।
क्योंकि मान्यताओं,/ धारणाओं के कारण हम अज्ञान से भरे हुए हैं। केवल गुरू की संगत में ही यह अज्ञान मिटाया जा सकता है। अज्ञान के हटते ही उस चैतन्य रूप के दर्शन हो जाएंगे ,जो हमारा असल स्वरूप है। जो केवल अज्ञानता की परतों में दबा हुआ था।
आगे यह भी समझना जरूरी है कि बोधमत और वेदांत दोनों की मान्यताएं परस्पर विरोधी है ।
यह सत्य है कि 'आत्मा अमर है 'यह बच्चा बच्चा जानता है।परन्तु क्या उसे इस कथन का असल ज्ञान है?
ज्ञान को चार प्रकार से देखा जा सकता है:
* प्रत्यक्ष ज्ञान: जो ज्ञान इंद्रियों द्वारा अनुभव किया जा सके। जैसे गंगा तट पर खड़े होकर वहां का लुत्फ उठाना।
*परोक्ष ज्ञान: वर्तमान में इंद्रियों द्वारा अनुभव नहीं किया जा सकता। पर जिसके होने के अन्य प्रमाण है। जैसे स्वर्ग नर्क देखा नहीं है परन्तु मानते हैं।
*अपरोक्ष ज्ञान: प्रत्यक्ष तो नहीं है और देखा नहीं जा सकता। परन्तु उसका अनुभव है जैसे मन है, बुद्धि है
* साक्षात परोक्ष ज्ञान:
मैं हूं या नहीं?
यह कौन जानता है?
मैं ही मेरे होने को जानता हूं।
यही साक्षात ज्ञान है
और आत्मा का ज्ञान होना साक्षात परोक्ष ज्ञान है।
बिना वेदांत को जाने साक्षात परोक्ष ज्ञान संभव नहीं है ।
समाधि होने पर भी ज्ञान हो यह जरूरी नहीं है।
ज्ञान को समझने की योग्यता योग से आवश्यक आती है परन्तु वेदांत की शरण लिए बिना साक्षात अपरोक्ष ज्ञान संभव नहीं है। यही एकमात्र विकल्प है अज्ञानता को नष्ट करने के लिए।
Verse 27
The ‘I’ reflected in the intellect is not the Self. The reflection is not the witness.
By realising ‘I’ am not the ego, ‘I’ am the real Self - all fear disappears.
The sense of I-ness arising in the intellect is the ego. Whereas, ‘I’ am not the ego.
THAT, of which is a reflection - THAT ORIGINAL ENTITY IS THE WITNESS.
Ego is an illusion and when one realises this truth, one becomes fearless.
Verse 28
The light of Self illuminate inert entities like the intellect, senses, body and mind.
Attributes of the mind-intellect get superimposed on the real Self and it is the light of the Self that gets reflected in the mind-intellect.
Verse 29
One doesn’t require a lamp, to see a lamp that has already been lit. Likewise no knowledge is needed to know theSelf. The Self is the source of all knowledge. The Self is self- illuminating.
‘I am’ this each and every sentient being knows. There isn’t any one who has any doubt of his/her existence.
Buddhism believes in nothingness, shunya - ‘neither I nor you, there is nothing.’
But, the ENTITY THAT KNOWS NOTHINGNESS, still exists.
Where Buddhism ends, Vedanta begins - one believes in nothingness and the other says Atman is everything.
Paroksha jnana:- is the indirect knowledge or information gained from outside sources,
For example; existence of heaven or hell etc.
Pratyaksha jnana:- is the direct knowledge / direct experience one gains from the senses.
For example; hunger, thirst, etc.
Aparoksha jnana:-refers to direct, intuitive knowledge. Although one has never seen or felt the mind, but is aware that it exists.( the light of the Self illuminates the mind)
Sakshat apraoksha jnana:- the highest level of knowing, the Self knowing the Self. It doesn’t require any sense-organ or intellect or mind or body.
There are many teachers to impart indirect knowledge but when it comes to imparting the direct knowledge of the Self they are totally incapable.
The eligibility of grasping the highest knowledge comes only after the mind and the intellect, are sharpened by yoga. Through diligent practice of yoga one can enter a state of samadhi.
Samadhi is the goal of yoga. But even in Samadhi, ignorance from the mind-intellect is not eradicated. One has to take refuge in Vedanta for the same.
Ignorance can be eradicated only through direct experience of the highest knowledge -
Sakshat apraoksha jnana.
As is space, so is the supreme Self. It is present everywhere.
Even that which looks solid, has space; example a log of wood. Just as objects and beings exist in space, so does this entire world of forms exists in that singular supreme Self.
To realise the true Self, is to be in bliss. When everything is removed/destroyed and in the end, the one that cannot be removed/destroyed is essence. The essence of the Self is Bliss.
There is difference between being in bliss and being happy. The very thing that gave one happiness would also bring sadness. It’s like two sides of a coin. Event that happened in illusion, gives happiness to the illusion ( the mind). Where as Bliss is neutral.
Once true nature of the real Self is realised experientially, that “I am the embodiment of bliss,” the seeking of happiness in outside world comes to an end. Worldly pleasure is conditional. It is limited. It is invariably short-lived.Where as, the bliss of the pure Self is totally unconditional and boundless.
The essence of the Atman is bliss. It is eternal. It exists only in the real Self. Outer world will give nothing but pain. The sooner one realises this, the sooner one would stop chasing the fleeting pleasures of the external world.
I am not the body, I am not the mind, I am not the intellect, I am not a Jiva. I am the pure Self, the “Atman.”
Verse 3
The light of Jnana can only eradicate the darkness of ignorance. Person focused on doing karma alone, not taking any effort to attain jnana remains ignorant and in bondage irrespective of whether the karma is self serving or selfless. Selfless actions might remove impurities ( chit shudi). Any amout of selfless service, achievements in life and accomplishments are not of any importance if one hasn’t attained jnana.
Jnana obtained from a sadguru can only free one from bondage. There is no atmabodh without jnana;
And there is no liberation/ moksha without atmabodh.
When ignorance doesn’t distress and doesn’t create a throbbing pang in one’s heart, simply listening to the talks on jnana wouldn’t change anything. Only a hungry person would value food,a starving person wouldn’t care about the flavour or aroma of the food being served. Likewise a person with intense desire and yearning would go to any lengths to attain Jnana. Their life would change dramatically after listening to the words of wisdom, it would destroy all the bondages of attachment, fear and suffering. It is Jnana which liberated Arjuna, also made a Kabir, a Ravidas, a Ramanuj, a Dadu Dayal - transformed them to a saint
Verse 4
Atman is self illuminating. It is infinite, limitless and boundless.
That which appears FINITE (parichhinna), becomes INFINITE (avachinna) once the veil of ignorance has been removed by the light of jnana. There is no ignorance in the Atman; it arises only in the mind-Intellect. This means that an enlightened being’s Atman is as self-illuminating (essence of jnana), as that of an ignorant being.There is no difference at the plane of Atman.
One identifies his/ her body or the form as - I.
The second identification is with the mind ( feelings like happiness /sadness, sinner, greediness etc...)
When the SENSE of I gets linked with the mind it gets the name Jiva.
The reflection of Atman in the mind is called jiva.
The real “I” the Atman and its reflection in A UNIT of mind-intellect is the jiva.
Simply put jiva is - mind + reflection of Atman + Atman.
The entire universe is made up of one Atman but many individual mind-intellect(jivas) units. Atman is singular, jiva plural.
Jiva takes birth again and again. And the “I” of jiva continues.
The third one is real identity.
Shankarachary refers to this real “I” as the real Self, the Atman; one that is not linked to the body and the “I” that is not linked to the jiva.
The whole journey is moving from ignorance, to knowing this real Self and once that happens one would attain Self-realisation and Liberation.
This is my effort to bring age old spiritual wisdom to ordinary people and dedicated seekers in a simple language. Hope you enjoy it and will be benefitted by it.
Who is Muni?
I am a seeker. Trying to help other seekers on their path as I was helped by great masters.